डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने गजटेड छुट्टी का ऐलान किया है। यह गजटेड छुट्टी 16 नवंबर को की जाएगी। इस दिन सरकारी शिक्षक संस्थान सरकारी दफ्तरों और कार्पोरेशनों दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह फैसला स. करतार सिंह सराभा की शहीदी दिवस को मध्य नजर रखे हुए लिया है। आपको बता दे कि करतार सिंह का जन्म 24 मई 1896 को पंजाब में स्थित सराभा गांव में हुआ था। वह एक सिख परिवार में पैदा हुए इकलौते बेटे थे। 16 नवंबर 1915 को भारत में एक बड़ी क्रांति योजना के सिलसिले में अंग्रेजी सरकार ने उन्हें फांसी दे दी थी।
विज्ञापन
VIDEO- वोटिंग के दौरान हिंसा, लोगों ने EVM तोड़ी, गाड़ियों को फूंक दिया
https://youtu.be/nCFsg4Ya0mQ