डेली संवाद, चंडीगढ़। Tata Motors: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी को 5408 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की इसी अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) को 1033 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं मार्च तिमाही में कुल आय 1,05,932 करोड़ रुपये रही।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इसके अलावा कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी प्रस्ताव दिया है। यह डिविडेंड शेयर धारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। करीब 6 साल बाद पहली बार है जब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब टाटा मोटर्स (Tata Motors) को प्रॉफिट हुआ है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
कंपनी को व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा लग्जरी जगुआर लैंड रोवर के साथ-साथ कॉमर्शियल ट्रकों की मजबूत मांग की वजह से प्रॉफिट हुआ है। शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में मामूली तेजी रही। यह शेयर बीएसई पर 515.65 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.78% तेजी रही। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 520.40 रुपये को टच किया।