Neetu Shatran Wala: नीटू शटरांवाला की जमानत जब्त, फूट-फूट कर रोया, बोला- 11 किलो लड्डू बर्बाद हो गए

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Neetu Shatran Wala: जालंधर में एक बार फिर से नीटू शटरांवाला (Neetu Shatran Wala) फूट फूट कर रोया। रोने का कारण जालंधर उपचुनाव में मिली करारी हार है। हालांकि नीटू शटरांवाला अभी तक सभी चुनाव हारता आया है। चुनावी हार के बाद नीटू शटरांवाला को रोना आम है।

ये भी पढ़ें: सुशील रिंकू ने ध्वस्त किया ‘कांग्रेस’ का किला, कही बड़ी बात

उपचुनाव में मतगणना के दौरान आजाद उम्मीदवार नीटू शटरांवाला फुट-फुट कर रोया। नीटू को उपचुनाव में 4 हजार के ज्यादा वोट मिले हैं। नीटू ने कहा कि आज एक बार फिर उसका दिल लोगों ने तोड़ दिया है। उसे पूरी उम्मीद थी कि वह जीत हासिल करेगा। जीत की खुशी में उसने 11 किलो लड्‌डू भी बनवाकर तैयार रखे थे, लेकिन उसके लड्‌डू धरे रह गए।

इससे पहले नीटू ने शक्तिमान की ड्रेस पहन जालंधर में प्रचार किया था। अपने पुराने मोटरसाइकिल की टंकी पर एम्पलीफायर और माइक लगाया, आगे बड़ा सा पुराना स्पीकर लगाकर खुद ही अपना प्रचार किया। चुनाव आयोग ने नीटू को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह दिया था।

हर बार होती है जमानत जब्त

अपनी कॉमेडी लेकर चर्चा में रहने वाला नीटू शटरांवाला हर बार चुनाव में खड़ा होता है और हर बार जमानत गंवाकर बुरी तरह हारता है। लेकिन फिर भी चाहे नगर निगम का चुनाव हो या फिर विधानसभा या लोकसभा का चुनाव, सभी में अपनी नॉमिनेशन फाइल करता है।

कौन है नीटू शटरांवाला

नीटू शटरांवाला असल में जालंधर का लोहे का एक कारीगर है। लगभग पांच साल पहले वह गणतंत्र दिवस पर बमनुमा एक संदिग्ध चीज हाथ लगने के बाद चर्चा में आया था। अब शहर का शायद ही कोई कोना-कोई दीवार होगी, जहां कहीं नीटू शटरां वाला लिखा न मिल जाए।

नीटू शटरांवाला मई 2019 में लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से आजाद उम्मीदवार था। 23 मई को काउंटिंग हो रही थी तो ठीक शाम 4 बजे नीटू सरेआम फूट-फूटकर रो पड़ा। दरअसल, 3 बजकर 45 मिनट तक नीटू के खाते में सिर्फ 840 वोट ही आए थे। नीटू ने कहा था, ‘उसके मोहल्ले के लोगों ने माता चिंतपूर्णी की कसम खाकर इन्हें वोट करने की बात कही थी। इसके अलावा इसके खुद के परिवार के 9 वोट हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

नीटू के होश तो उस वक्त उड़ गए, जब परिवार के वोट भी पूरे नहीं मिले। चेकिंग कराने पर नीटू को पता चला कि उसके परिवार के कुल 9 में से उसे 5 वोट ही आए हैं, बाकी 4 वोट कहां किसके खाते में गए, कुछ पता नहीं।

VIDEO- सुशील रिंकू ने तोड़ी कांग्रेस की बादशाहत

Jalandhar By Poll | Sushil Rinku ने तोडी Congress की 25 साल पुरानी बादशाहत | Daily Samvad














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *