NIA Raid: G-20 बैठक से पहले टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर मारे छापे

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां के कई इलाकों में छापेमारी की है। अगले हफ्ते होने वाली जी-20 (G-20 Summit) की बैठक को देखते हुए भी यह कार्रवाई की जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।

ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा

जी-20 बैठक के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान यहां पहुंचेंगे। इस समय कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं, जिन्हें लेकर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। ये इलाके लगातार आतंकी संगठनों की निगरानी में हैं और पाकिस्तानी कमांडर और आका यहां हमेशा से आतंकवाद की साजिश रचते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

इससे पहले 11 मई को एजेंसी ने बारामूला में इसी तरह की छापेमारी की थी, जहां एनआईए ने आतंकवादी साजिश के सिलसिले में अब्दुल खालिक, जावेद अहमद धोबी और शोएब अहमद चूर के घरों पर छापा मारा था। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक आईईडी विस्फोट में 5 जवान शहीद हो गए थे।

VIDEO- सुशील रिंकू ने तोड़ी कांग्रेस की बादशाहत















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *