डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा में भारतीय सिख युवक प्रभजोत सिंह की हत्या के मामले में नोवा स्कोटिया के जज ने 2 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। एक जज ने हत्यारे कैमरून जेम्स प्रॉस्पर को 9 साल कैद की सजा सुनाई है। कैमरन जेम्स पर प्रभजोत सिंह की गर्दन में चाकू मारकर हत्या करने का आरोप था।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा
आरोपी कनाडाई है। बताया जाता है कि सितंबर 2021 में नोवा स्कोटिया के ट्रूरो शहर में एक अपार्टमेंट के बाहर भारतीय सिख युवक प्रभजोत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जस्टिस जेफ्री हंट ने अपने फैसले में कहा कि सिख युवक पर हमला बिना किसी औचित्य के किया गया। वहीं आरोपी प्रभजोत ने मृतक प्रभजोत के परिजनों से अपने किए पर खेद जताते हुए माफी मांगी।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
कैमरून जेम्स प्रॉस्पर ने माफ़ी मांगी और कहा कि उसने जो किया उसके लिए उसे खेद है। इसके साथ ही कोर्ट में पेशी के दौरान उसने स्वीकार किया कि यह हमला उसने हत्या के इरादे से नहीं किया था। ऐसे में जज ने उन्हें 9 साल की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि कनाडा में हत्या के लिए अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। 19 दिसंबर, 2022 को एक कनाडाई व्यक्ति के खिलाफ एक हत्या के मामले में आरोप हटा दिए गए थे।