डेली संवाद, फिरोजपुर। Zira Liquor Factory: पंजाब के फिरोजपुर में जीरा में खुली शराब फैक्ट्री (Zira Liquor Factory) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर में जीरा में खुली शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा
यहां हम आपको बता दे कि CM ने यह फैसला पिछले 177 दिन से धरनारत किसानों के दबाव में आकर लिया है। वहीं हाईकोर्ट ने मामले में दखल देते हुए फैक्ट्री के मालिकों का पक्ष सुनने के निर्देश भी सरकार को दिए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
सोमवार सुबह के समय मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की मांग पर जीरा शराब फैक्ट्री बंद किए जाने की बात दोहराई गई तो दोपहर में हाईकोर्ट ने सरकार को कहा कि फैक्ट्री बंद करने के फैसले से पहले फैक्ट्री मालिक का पक्ष भी सुनें। 2 हफ्ते के अंदर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को फैक्ट्री का पक्ष सुनने काे कहा गया है।