Imran Khan: पंजाब सरकार का बड़ा दावा, इमरान खान के आवास में छुपे है आतंकवादी, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पाकिस्तान। Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक मुश्किल उनका पीछा कर रही है। अब जानकारी मिली है कि पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने इमरान खान (Imran Khan) को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार का कहना है कि इमरान के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

जिसके लिए पंजाब की प्रांतीय सरकार ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने दावा किया कि इमरान खान के आवास में आतंकवादी छिपे हैं। कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘पीटीआई को इन आतंकियों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए कानून अपना काम करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी के बारे में पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थीं।

ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा

आमिर मीर ने कहा कि इमरान के आवास पर छिपे लोगों में लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला करने वाले भी शामिल हैं। इसलिए पीटीआई नेतृत्व से अनुरोध किया जा रहा है कि इन लोगों को सौंप दें। उन्होंने कहा कि पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई नेतृत्व को आतंकवादियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के पास हमलों में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं।

The Kerala Story | द केरला स्टोरी | True or Fake? | देखें पूरा सच















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *