डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब के जिले अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में जालंधर एसटीएफ और नशा तस्करों में फायरिंग हो गई हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर में तरनतारन रोड पर स्थित भाई मंझ सिंह रोड इलाके में जालंधर एसटीएफ और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई है।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद
बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक नशा तस्कर जख्मी हो गया जबकि दो नशा तस्करों को पुलिस ने काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान जख्मी नशा तस्कर को पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसे गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जालंधर एसटीएफ की टीम को गैंगस्टरों की लोकेशन भाई मंझ सिंह रोड के पास मिली।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद
इसके बाद टीम ने यहां दबिश दी। उन्होंने नशा तस्करों से एक ग्राहक के तौर पर संपर्क किया तो एक नशा तस्कर ने टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। इसके जवाब में एसटीएफ ने भी तस्करों पर जवाबी फायरिंग की। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ निक्का व जसप्रीत सिंह पंडोरी के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
VIDEO- द केरल स्टोरी का क्या है सच, देखें डेली संवाद पर…






