Wrestlers Protest: पानीपत में आज पहलवानों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन होंगे एकजुट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पानीपत। Wrestlers Protest: हरियाणा के पानीपत में आज विभिन्न सामाजिक संगठन एकजुट होंगे। उनका मकसद देश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के शोषण के खिलाफ है। मिनी सचिवालय के गेट पर सभी जुटेंगे। यहां डीसी राष्ट्रपति के नाम अधियाचना सौंपेंगे। मांग पत्र में महिला पहलवानों को जल्द न्याय दिलाने और बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।

Brij Bhushan Singh
Brij Bhushan Singh
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद

सभी लोग किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के गेट पर पहुंचेंगे। करीब 5 दिन पहले धरने पर बैठी साक्षी मलिक ने देश की जनता से अपील की थी कि 16 मई से देशभर के लोग उनके जिला मुख्यालय जाकर उनके समर्थन में मांग पत्र दें। इससे उनके धरने को समर्थन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए 21 मई तक का समय दिया है।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

पहलवानों ने कहा है कि नहीं तो वे इसके बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे। संगठनों का कहना है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के धरने को 24 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है। महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है लेकिन आज अपने साथ हुई दबंगई के लिए न्याय के लिए सड़कों पर हैं।

VIDEO- द केरल स्टोरी का क्या है सच, देखें डेली संवाद पर…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *