Crime News: जालंधर में जमकर चले लात घूंसे और डंडे, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सिर फोड़ा, जमकर हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Crime News: जालंधर में बिजली बिल को लेकर जमकर लात घूंसे चले हैं। यही नहीं, कुछ लोगों ने मिलकर मैनेजर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। मैनेजर को घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बस्तियात इलाके का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

जानकारी के मुताबिक बस्ती शेख स्थित प्रभाकर मैरिज पैलेस में बिजली के बिल को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। गुस्साए लोगों ने पैलेस में तोड़फोड़ की और डंडों से शीशे तोड़ डाले। इस मारपीट में पैलेस का मैनेजर बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पैलेस को एक शादी के लिए बुक किया गया। बाकायदा एडवांस में पैसे भी दिए गए थे, लेकिन पैलेस के प्रबंधकों ने मैरिज वाली पार्टी से पैलेस का बिजली बिल देने के लिए कह दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। मैरिज वाली पार्टी का कहना था कि जब बुकिंग के समय सारे पैसे पहले ही दे दिए हैं तो अब बिजली बिल कहां से आ गया।

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद

प्रभाकर मैरिज पैलेस के बस्ती शेख निवासी मैनेजर मोंटू कपूर ने कहा कि उनका पैलेस मैरिज फंक्शन के लिए बुक करवाया गया था। जिसकी पार्टी ने बुकिंग फीस पहले दे दी थी, लेकिन उसमें बिजली का बिल अलग से रहता है। अब जब बिजली का बिल मांगा गया तो वह हंगामा करने लगे। इस दौरान पार्टी में मौजूद युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।

ऑफिस के शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया। पार्टी में आए हुए युवक पैलेस में तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गए। मोंटू कपूर ने बताया कि मारपीट की इस घटना की शिकायत पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 में दे दी गई है।

VIDEO- क्या सच में 2000 का नोट बंद हो रहा है?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *