डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Kabaddi Players: पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है। गांव खोखर के नौजवान कबड्डी खिलाड़ी हरभजन (भजना) (36) की चिट्टे के कारण मौत हो गई। मृतक नौजवान हरभजन उर्फ भजना अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और विवाहित था। उसके 2 बच्चे भी थे।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार हरभजन चिट्टे का आदी था और उसकी मौत चिट्टे के कारण ही हुई है। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह गांव के अपने साथियों के साथ घर से गया और उन्हें बाद में फोन आया कि हरभजन सिंह कोटकपूरा में गिरा पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रही थी।
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि गांव में सरेआम चिट्टा बिकता है। आपको बता दें कि खिलाड़ी हरभजन (भजना) कच्चा कर्मचारी था। उसका 9 वर्ष का बेटा और 8 वर्ष की बेटी है। इस घटना के बाद परिवार गम में डूब गया है, वही गांव में भी शोक की लहर है।