Punjab News: पंजाब के तहसीलों में कल कामकाज रहेगा ठप, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के लोगों के बड़ी खबर है। अगर कल तहसील में काम करवाने के लिए सोच रहे हैं तो उसे स्थगित कर दीजिए, क्योंकि कल तहसील में कार्यरत कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है।

बठिंडा में स्थित मौड़ मंडी के नायब तहसीलदार को लेकर मामला गरमा गया है। मौड़ मंडी के नायब तहसीलदार को सस्पैंड करने का विरोध जताया जा रहा है जिसके चलते रेवेन्यू अधिकारियों ने कल सामूहिक छुट्टी का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार को छुट्टी पर जाएंगे। रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि नायब तहसीलदार पर जो कार्रवाई की गई है वह गैर-कानूनी तरीके से हुई है।

एसोसिएशन के जनरल सचिव विजय बहल ने कहा कि एक्शन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो इस छुट्टी को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सोमवार को कोई फैसला नहीं लिया गया तो वह मंगलवार को मीटिंग करेंगे और बुधवार को फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद

आपको बता दें कि जिला बठिंडा के इलाका मौड़ मंडी में तैनात नायब तहसीलदार जगतार सिंह को सस्पेंड किया गया है। उक्त तहसीलदार पर आरोप लगे हैं कि एक व्यक्ति अपनी रजिस्ट्री करवाने नायब तहसीलदार के पास गया था लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। जिसके बाद व्यक्ति ने विधायक सुखबीर सिंह मास्टरखाना के साथ बात की।

जिसके बाद उक्त नायब तहसीलदार को रजिस्ट्री के लिए कहा गया परंतु उसने नजरअंदाज कर दिया जिसके चलते नायब तहसीलदार पर एक्शन लिया गया है। जानकारी केअनुसार एसोसिएशन की गत दिन मीटिंग हुई थी जिसके बाद उनकी ओर से रेजुलेशन पाया गया था कि सोमवार दिन छुट्टी पर जाएंगे।

VIDEO- क्या सच में 2000 का नोट बंद हो रहा है?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *