डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव की जीत के बाद सांसद सुशील रिंकू आज अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने बाणी का कीर्तन सुना और सरबत के भले की अरदास की। रिंकू के साथ मेजर सिंह, रोनी सिंह, कमलजीत सिंह भाटिया समेत कई आप वर्कर और नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह सहित बड़ी गिनती में अन्य ‘आप’ वर्कर भी शामिल थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं द्वारा शिव कुमार टीनू श्री साहिब और सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद
आपको बता दें कि जालंधर उपचुनाव में शानदार जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा में फिर से इंट्री की है। इस जीत के लिए सुशील रिंकू और उनके समर्थकों ने खूब मेहनत की। रिंकू की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पब्लिक की जीत बताई थी।