डेली संवाद अमृतसर। Guru Arjan Dev Ji Shaheedi Diwas: गुरुनगरी में सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का 416वां शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहाँ गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जहाँ उनके जीवन एवं शिक्षाओं पर पर प्रकाश डाला गया, वहीँ संगतों द्वारा साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी को याद करते हुए ठंडे-मीठे जल के छबीलें तथा लंगर लगा कर राहगीरों की भूख-प्यास बुझाई गई।
इसी कड़ी में गुरुनगरी की पूर्वी विधानसभा के कई इलाकों में गुरु की संगतों द्वारा ठंडे-मीठे जल के छबीलें तथा लंगर लगाए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राजू (आईऐएस) ने विशेष रूप में शामिल होकर सेवा निभाई तथा अपने हाथों से राहगीरों को लंगर तथा ठन्डे मीठे जल का सेवन कराया।
ये भी पढ़ें: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री, इस CM के पास है अकूत संपत्ति
डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने इस अवसर पर कहा कि ‘जपियो जिन अर्जन देव गुरु तो संकट जोन गर्भ न आयो’। डॉ. राजू ने शहीदों के राजा गुरु अर्जन देव जी की शहादत की को समर्पित अमृतसर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ठंडे पानी और भोजन के लंगर में पहुँच कर सेवा की और गुरु घर की सेवा में योगदान दिया। उन्होंने सभी संगतों को गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने और सच्चाई के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
उन्होंने युवाओं से गुरु घर से जुड़ने और नशे से मुक्त रहने की भी अपील की। इस अवसर पर डॉ. राजू के साथ राजसांसी वार्ड नं. 13 के पार्षद गुरप्रीत सिंह, पूर्वी विधानसभा की वार्ड नं. 28, 31, 41, 44, 33 के वार्ड इंचार्ज डॉ. नीरज राजपूत, शरणजीत कौर, कमलजीत कौर, संदीप सिंह घई, गुरकंवल सिंह मान आदि भी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू