Note Exchange: आज से बदल सकते हैं 2 हजार के नोट, जानिए बैंक जाकर क्या करें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Note Exchange: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा 2000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा से लोगों में काफी बेचैनी है। आरबीआई ने कहा था कि 23 मई से बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा किए जा सकेंगे या अन्य मुद्राएं बदली जा सकेंगी। बैंकों में 2,000 के नोट बदलने की प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ सकती है।

दरअसल, RBI ने कहा है कि 30 सितंबर के बाद 2 हजार के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। जिन लोगों के पास 2000 रुपए के नोट हैं, उन्हें इन नोटों को बैंक में जमा करने या बदलने का समय दिया जा रहा है। हालांकि इस घोषणा के बाद न तो दुकानदार और न ही ग्राहक 2000 का नोट किसी से लेना पसंद करेंगे, क्योंकि उन्हें इसे एक्सचेंज कराने या जमा करने के लिए बैंक जाना होगा।

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद

सरकारी और निजी बैंकों में नोटों की अदला-बदली आज से शुरू हो रही है और पहले दिन ही ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल सकती हैं। ग्राहक बैंक जाकर 2000 के नोट को बदलवा सकते हैं। इसके लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई फॉर्म भरना होगा। ग्राहक आसानी से एक बैंक में जा सकते हैं और काउंटर पर 2000 रुपये का नोट जमा कर सकते हैं और उनसे 500 रुपये या कोई अन्य मुद्रा नोट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

RBI ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नोट बदलने के लिए किसी खाते की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक किसी भी बैंक में जाकर अपनी मुद्रा बदलवा सकते हैं। नोट बदलने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। ग्राहक एक बार में अधिकतम 20 हजार तक ही कन्वर्ट करा सकते हैं। दास ने कहा, ‘सामान्य लेनदेन में 2 हजार के नोटों का इस्तेमाल नहीं होता। लेन-देन में इन नोटों का बहुत कम इस्तेमाल हुआ। जिसके कारण आर्थिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

VIDEO- BJP के Khullar का ऐलान, AAP नेता Kamaljeet Singh Bhatia को हराओ, 1 लाख पाओ

BJP के Pardeep Khullar का ऐलान, AAP नेता Kamaljeet Singh Bhatia को हराओ, 1 लाख पाओ | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *