Ray Stevenson: ‘आरआरआर’ के विलेन एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Ray Stevenson: साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक ‘आरआरआर’ मूवी के विलेन का रोले निभाने वाले एक्टर आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) का निधन हो गया है। उन्होंने 58 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली हैं। यहां हम आपको बता दे कि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल किया था।

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद

बता दें कि स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। रामचरण और जूनियर की फिल्म आरआरआर’ एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

इसके अलावा, रे को मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज ‘द क्लोन वॉर्स’ और ‘रिबेल्स’ में गार सेक्सन को भी आवाज दी है और डिज्नी प्लस की अपकमिंग ‘द मंडलोरियन’ स्पिनऑफ ‘अशोका’ में रोसारियो डावसन के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *