Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान आया सामने

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का जंतर मंतर पर एक महीने से धरना जारी है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह का विवादास्पद बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण ने कहा, ये मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ। छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं।

Women Wrestlers Protest
Women Wrestlers Protest

 

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद

बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या – क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ?  उन्होंने कहा कि कल खाप पंचायत हुई थी उसमे यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया , जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ये जो मुकदमा है, वह BAD TOUCH AND GOOD TOUCH का है। ये छुआछूत का मुकदमा है। आपको बता दे विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बजरंग पुनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे है।

VIDEO- BJP के Khullar का ऐलान, AAP नेता Kamaljeet Singh Bhatia को हराओ, 1 लाख पाओ

BJP के Pardeep Khullar का ऐलान, AAP नेता Kamaljeet Singh Bhatia को हराओ, 1 लाख पाओ | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *