Uma Harathi N: पिता IPS, बेटी ने सिविल सेवा में हासिल की थर्ड रैंक, कैसे हासिल की सफलता…जानें यहां

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Uma Harathi N: UPSC 2022 की परीक्षा में उमा हरथि एन ने तीसरी रैंक हासिल की है। उमा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने आईपीएस पिता को दिया। हरति के पिता, एन वेंकटेश्वरलू वर्तमान में तेलंगाना के नारायणपेट जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में सेवारत हैं। उमा हरथि ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री, इस CM के पास है अकूत संपत्ति

उन्होंने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में नरविज्ञान (Andrology) के साथ परीक्षा पास की है। उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा है, ” मेरी सफलता में 100 फीसदी मेरे पिता का हाथ है।” इसके साथ ही उमा हरथि ने अपनी सफलता के लिए परिवार और दोस्तों का सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “चाहे वो पुरुष हो या महिला, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिवार को सहयोग जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

परिवार की वजह से ही कड़ी तैयारी कर पाई है। उन्होंने आगे बताया कि मुझे केवल अच्छी रैंक मिलने उम्मीद थी, लेकिन तीसरे स्थान पर आने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। सिविल सेवा के उम्मीदवारों के माता-पिता को एक संदेश देते हुए हरथि ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को उनकी क्षमताओं पर संदेह किए बिना अपने सपनों का पीछा करने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण रुचि के क्षेत्र हैं।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *