डेली संवाद, नई दिल्ली। New Parliament Building: देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह से पहले पार्टियों और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राजद, राकांपा और वाम दलों सहित 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री, इस CM के पास है अकूत संपत्ति
इन पार्टियों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि “राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।”
राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है।
संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2023
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा। शेरगिल ने कहा था कि राहुल गांधी को संवैधानिक मानदंडों पर सलाह देने से पहले अपने पार्टी सहयोगियों का सम्मान करना सीखना चाहिए।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू