CM Mann Vs Channi: सीएम मान की चन्नी को बड़ी चुनौती, 31 मई तक का दिया अल्टीमेटम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। CM Mann Vs Channi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी की बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। अब सीएम भगवंत मान ने पूर्व सीएम चन्नी को बड़ी चुनौती दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवंत मान ने ट्वीट कर चरणजीत सिंह चन्नी को अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से पैसे मांगने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

सी.एम. मान ट्वीट कर कहा कि ”आदरणीय चरनजीत चन्नी जी आदर सहित आपको.. 31 मई 2 बजे तक अपने भतीजे-भांजे द्वारा खिलाडी से नौकरी के बदले रिश्वत मांगने संबंधी सारी जानकारी जनतक करने का मौका देता हूं… नहीं तो 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो … नाम और मिलने वाली जगह सहित सब कुछ पंजाबियों के सामने रखूंगा…”

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *