Tina Turner: मशहूर सिंगर टीना टर्नर ने 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Tina Turner: दुनिया भर के दर्शकों को अपने शानदार गानों से प्रभावित करने वाली मशहूर सिंगर टीना टर्नर (Tina Turner) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर टीना टर्नर (Tina Turner) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन जन्म अमेरिका में हुआ था। ‘ टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के पास कुसनाच में अपने घर में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है।

Tina Turner Passed Away At The Day Of 83
Tina Turner Passed Away At The Day Of 83
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

यह हम आपको बता दे कि टीना टर्नर ने अपना करियर 60 के दशक में शुरू किया था। इसे राक ‘एन’ रोल का शुरूआती दौर माना जाता है बता दें कि टर्नर का एक बड़ा फेमस गाना है- व्हाट्स लव गाट टू डू विथ इट? इस गाने को उन्होंने सेकंड हैंड इमोशन कहा है। आपको बता दे कि गायक टीना टर्नर का जन्म 26 नवंबर 1939 को अमेरिका में हुआ था।

ये भी पढ़ें: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री, इस CM के पास है अकूत संपत्ति

आपको बता दे कि टीना टर्नर लंबे समय में गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उनको 2016 में कैंसर हुआ था और 2017 को उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। वहीं उनके निधन से मयूजिक इंडस्ट्री के बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि वह पहले भी आंत का कैंसर और स्ट्रेक जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर चुकी हैं। बता दें कि महान संगीतकार टीना टर्नर के मौत से हॉलीवुड में भी मातम छा गया है।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ

BJP के Pardeep Khullar का ऐलान, AAP नेता Kamaljeet Singh Bhatia को हराओ, 1 लाख पाओ | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *