डेली संवाद, कोटा। Bodybuilder Premraj Arora: जाने माने बॉडीबिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा (Premraj Arora) को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी केर मुताबिक वर्कआउट के बाद आए हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई है। उनका शव वॉशरूम से मिला है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
मिली जनकारी के मुताबिक वह वर्कआउट के बाद वे वॉशरूम गए थे, लेकिन काफी समय तक जब वे बाहर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें आवाज दी। इसके बाद जब उन्हें देखा तो वे बेहोश मिले थे। इस परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रेमराज अरोड़ा फिटनेस कोच और जिम इंस्ट्रक्टर भी थे।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
प्रेमराज अरोड़ा ने मिस्टर कोटा, मिस्टर हाडौती, मिस्टर राजस्थान और मिस्टर इंडिया का खिलाब अपने नाम कर रखा है। उनके तीन बच्चे हैं, पत्नी और भरा पूरा परिवार है। ऐसे में उनकी मौत से कोटा शहर के लोग स्तब्ध रह गए है। उन्हें बॉडी बिल्डिंग, पॉवर लिफ्टिंग और जिमिंग का उन्हें शौक था और वे अपना बहुत ध्यान रखते थे।
VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ






