डेली संवाद, नई दिल्ली। Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शर्तों के साथ जमानत अंतरिम जमानत दी है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं। इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। जैन किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
11 जुलाई तक उन्हें कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। 10 जून को उन्हें दोबार कोर्ट में पेश होना होगा।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- जैन की सेहत को देखते हुए उन्हें छोड़ा जाए। इस दौरान वे दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम सत्येंद्र जैन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत देते हैं।