HS result 2023: 31 मई से पहले नहीं आएगा असम बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट!

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, असम। HS result 2023: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) आज, 27 मई को असम कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित नहीं करेगा। यह पुष्टि करते हुए कि असम बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज घोषित नहीं किया जाएगा, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि HS 12वीं का परिणाम असम बोर्ड नहीं घोषित करेगा।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि असम बोर्ड की घोषणा 31 मई से पहले नहीं की जाएगी। घोषित होने पर, जो छात्र उच्चतर माध्यमिक (असम एचएस 12 वीं) परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे परीक्षा में प्राप्त अंकों को ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर देख सकेंगे। असम बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च तक किया गया था।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

ऐसे करे चेक

  • असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *