डेली संवाद, नई दिल्ली। The Kerala Story: अदा शर्मा स्टार ‘द केरल स्टोरी’ अपने ट्रेलर लॉन्च से ही विवादों में घिरी रही है। फिल्म के बैन से लेकर बॉक्स ऑफिस की सफलता तक, काफी समय से ये फिल्म किसी न किसी वजह से हेडलाइन बना रही है।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी पर खूब चर्चा है। हालांकि, फिल्म को लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। भारत के बाद जब ये फिल्म 40 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई, तो कई लोगों ने तो इसे खूब सराहा, लेकिन कुछ लोगों ने ‘द केरल स्टोरी’ को एक प्रोपेगेंडा बताया।
अब हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ की मॉरिशस में स्क्रीनिंग की वजह से एक थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि मॉरिशस के एक थिएटर फ्रेंचाइजी ने ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) की तरफ से थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि मॉरिशस के थिएटर ओनर ने निर्माता को ये चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा है, “सर/मैडम: द मैकिन (सिनेमाघर का नाम) कल खत्म हो जाएगा, क्योंकि हम आपके सिनेमाहॉल में बम लगाने जा रहे हैं। आप सिनेमा देखना चाहते हैं, ओके कल आपको बहुत ही अच्छा सिनेमा देखने को मिलेगा। हमारे शब्दों को ध्यान रखिये, कल शुक्रवार को हम ‘मैकिन’ थिएटर में द केरल स्टोरी के लिए बम लगा रहे हैं”।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस धमकी के बाद वहां की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, अब तक निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन या फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
https://youtu.be/i5hhhQj5K8E






