Gautam Adani and Mukesh Ambani: अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी की बड़ी छलांग, मार्क जुकरबर्ग से पीछे मुकेश अंबानी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Gautam Adani and Mukesh Ambani: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पिछड़ गए हैं। मार्क जुकरबर्ग फोर्ब्स रियल टाइम अरबपतियों की सूची में 12वें स्थान पर हैं, जबकि वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Mukesh Ambani
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

दूसरी ओर, गौतम अडानी ने एक बड़ी छलांग लगाई है और अमीरों की सूची में शीर्ष 20 में प्रवेश कर लिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी समूह के मालिक की अब कुल संपत्ति 62.9 अरब डॉलर है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी संपत्ति में 43.8 करोड़ डॉलर की कमी आई है। हालांकि, फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अडानी अभी भी 24वें नंबर पर हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन

https://youtu.be/i5hhhQj5K8E















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *