IPL Winners: CSK ने पांचवीं बार IPL का जीता खिताब, जाने किसको कितनी मिली ईनाम राशि

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। IPL Winners: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित फाइनल में चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के सबसे अधिक 5 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि टीम को विजेता के रूप में 20 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले। जबकि रनर अप गुजराज टाइटंस को इनाम के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस के भी वारे-न्यारे हुए। मुंबई को इनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिले। वहीं, चौथे पायदान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ बतौर प्राइज मनी मिले। आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए इस तरफ ऑरेंज कैप शुभमन गिल के नाम रहा। शुभमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

वहीं गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीता है। मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके। जबकि गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और राशिद खान ने 27-27 विकेट झटके। वहीं, मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला ने 22 विकेट अपने नाम किया। ऑरेंज कैप विनर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को 15 लाख रुपए मिले। मोहम्मद शमी को भी 15 लाख रुपए मिले।

PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन

https://youtu.be/i5hhhQj5K8E















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *