डेली संवाद, नई दिल्ली। Sexual Harassment Case: दिल्ली के UP भवन (सरकारी गैस्ट हाउस) में एक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यौन उत्पीड़न का आरोप एक मॉडल ने लगाए हैं। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।
वहीं, आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
पीड़िता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई FIR में डिटेल में जानकारी दी है। FIR के मुताबिक, राजवर्धन सिंह परमार ने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कराने के बहाने UP भवन ले गया था। वहां कमरा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। पीड़िता ने FIR में खुद को अभिनेत्री बताया है।
उधर, यूपी सरकार ने इस मामले में यूपी भवन में कार्यरत 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया। इनके नाम दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस हैं। अब यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को दी गई है। पुलिस ने जिस कमरा नंबर-122 में वारदात हुई, उसको सील कर दिया है।
पीड़िता ने बताया, क्या हुआ उस रात
पीड़िता की तरफ से दर्ज FIR के मुताबिक, “राजवर्धन सिंह परमार खुद को BJP नेता और राजनाथ सिंह को अपना ताऊ बताता है। मेरी पहली बार उससे मुलाकात 25 मई, 2023 को दिल्ली के विट्ठल भवन पटेल चौक के कैफे कॉफी शॉप में हुई। उसने मुझे 26 मई को भी इसी भवन पर बुलाया और यह कहकर यूपी भवन ले गया कि चलो आपको वहां नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिलवाता हूं।
जब मैंने रूम में जाकर देखा, तो वहां कोई नहीं था। अंदर से लॉक लगाकर राजवर्धन सिंह परमार ने वेट करने के लिए कहा कि कुछ देर में दोनों नेता आ रहे हैं। उसके बाद मीटिंग हो जाएगी।” FIR के मुताबिक, “इस दौरान आरोपी बाथरूम गया। वहां कपड़े उतार कर बाहर आया और मेरे सामने खड़ा हो गया। मैंने भागने की कोशिश की, तो जबरदस्ती करने लगा। मुझे धमकी देने लगा कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।”
माडल ने 50 हजार मांगे, नहीं दिए तो केस दर्ज कराया”
उधर, मामले का आरोपी राजवर्धन सिंह परमार खुद को महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है। मामला सामने आने के बाद उसने फेसबुक पर लाइव आकर सफाई दी। साथ ही, अपने संगठन के नोट पैड पर रिलीज जारी की। आरोपी ने दावा किया कि उसको फंसाया जा रहा है।
राजवर्धन सिंह परमार ने मीडिया को बताया, ”26 मई को दिल्ली में नशा मुक्ति को लेकर एक कार्यक्रम था। मैं घर से निकला और विट्ठल भाई पटेल हाउस पर पहुंचा। यहां वह महिला मिली थी। उन्हें भी इसी कार्यक्रम में जाना था। वह मेरी गाड़ी में बैठ गईं। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे भूख लगी है। मैंने ड्राइवर को बोल कर गाड़ी UP भवन पर लगा ली।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
वहां मैंने 2 लस्सी ऑर्डर की। लस्सी आने में देरी होने पर हम वहां से बिना कुछ खाए-पीए निकल गए। इसके बाद हम दोनों नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। फिर अपने गंतव्य को निकाल गए। कुछ देर बाद उस महिला ने मुझे वॉट्सऐप कॉल किया और 50 हजार रुपए मांगे। रुपए न देने पर मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और कॉल कट गई। मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। मैं हर प्रकार की जांच और नार्को टेस्ट तक के लिए तैयार हूं। दिल्ली पुलिस ने मुझसे इस केस में अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।”
राजवर्धन सिंह ने कहा, ”अगर कुछ गलत हुआ तो महिला ने उसी वक्त यूपी भवन के रिसेप्शन पर ये बात क्यों नहीं बताई? वो मेरे साथ नशा मुक्ति कार्यक्रम में क्यों गई? मैं उस महिला से 25 मई को पहली बार मिला और एक दिन बाद ही 26 मई को उसने मुझ पर आरोप लगा दिए। दिल्ली पुलिस इस केस की निष्पक्ष जांच करे।”
रूम सील किया, फोरेंसिक ने सबूत जुटाए
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर 122 नंबर कमरे की जांच कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, अग्रिम आदेश तक कमरे को बंद कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों से राजवर्धन ने कहा कि किसी बड़े अधिकारी के लिए कमरे की जरूरत है। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने कमरा नंबर-122 खोला था।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू