डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विधानसभा हलका सुनाम में एक और नवीन पहल करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज हलके के सरकारी स्कूलों के बोर्ड परीक्षाओं में मैरिट हासिल करने वाले पाँच होनहार विद्यार्थियों समेत पाँचवी, आठवीं, दसवीं और सीनियर सेकंडरी स्तर की परीक्षा में स्कूल में पहली पोजि़शन हासिल करने वाले 300 के करीब विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम के ऑडीटोरियम में विद्यार्थियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों के माँ-बाप को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से मैरिट में नाम दर्ज करवाकर एक मिसाल कायम की है, जिससे अन्यों को भी सीख लेने की ज़रूरत है। जि़क्रयोग्य है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में विश्व स्तर की शैक्षिक सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है और हमारी सरकार इस लक्ष्य को साकार करने के लिए काम कर रही है कि आने वाले समय में सरकारी स्कूल हर पक्ष से प्राईवेट स्कूलों की अपेक्षा बेहतर साबित हों। उन्होंने कहा कि यह तथ्य सामने आ चुके हैं कि सरकारी स्कूलों में दाखि़ला लेने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता में इस साल काफ़ी वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मैरिट में आए 5 होनहार विद्यार्थियों को 5100-5100 रुपए की नकद राशि, यादगारी चिह्न और मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान करने के साथ-साथ जि़लो के सरकारी स्कूलों में पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में पहली पोजि़शन पर आए विद्यार्थियों को हौसला अफजायी के तौर पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जि़क्रयोग्य है कि खुशी गुप्ता और मलकीत कौर ने आठवीं, निमनदीप कौर और लवलीश ने दसवीं और सिमरजीत कौर ने बारहवीं में मैरिट में आने का गौरव प्राप्त किया है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू