डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने फरीदकोट के सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज में बी.एससी. (कृषि) कोर्स फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ कर दिया है। मालवा क्षेत्र के इस अहम कॉलेज में पिछले करीब चार वर्षों से यह मसला लम्बित था।
पंजाब विधानसभा सचिवालय में इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन समेत विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि मालवा क्षेत्र की अहम शैक्षिक संस्था सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज फरीदकोट में कृषि कोर्स में दाखिले के लिए चार से पाँच गुना ज़्यादा बच्चों द्वारा फॉर्म भरे जाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान राज्य में अगर आज के समय में परखे गए और नामी कॉलेज में कृषि कोर्स बंद हो जाता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी। बरजिन्द्रा कॉलेज की प्रिंसिपल हरतेज कौर और प्रोफ़ैसर डॉ. नरिन्दरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब राज्य कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा साल 2019 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों का हवाला देकर कॉलेज प्रशासन को यह चार वर्षिय कृषि कोर्स बंद करने के लिए कहा गया था।
उन्होंने बताया कि साल 2019 के दौरान विद्यार्थियों के आखिरी बैच ने दाखिला लिया था और इस वर्ष उस बैच का आखिरी साल है और यदि भविष्य में कृषि कोर्स में दाखिले नहीं होते तो यह इलाके के इच्छुक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।
स. कुलतार सिंह संधवां ने उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़ और कृषि विभाग के सचिव स. अर्शदीप सिंह थिंद को हिदायत की कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तें पूरी करने के लिए समाधान तलाशें ताकि इस सैशन से कॉलेज में कृषि कोर्स के दाखिले शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि शर्तें पूरी करने के लिए पूर्व प्रोफैसरों और कृषि विकास अधिकारियों की सेवाएँ ली जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
विधानसभा स्पीकर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों के मुताबिक कॉलेज के लिए अपेक्षित ज़मीन मुहैया कराने के लिए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल को कहा कि वह फरीदकोट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की 65 एकड़ ज़मीन को सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज को प्रयोग के लिए दें जिस पर वाइस चांसलर ने सहमति दे दी।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू