डेली संवाद, जालंधर। Weather Forecast News: पंजाब में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते नौतपा के दिनों में लू से बचाव रहा। मौसम विभाग ने आज दोबारा 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य शहरों में येलो अलर्ट व बारिश के आसार बन रहे हैं। आकाश में बादल छाने के बाद दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार आज, मंगलवा बरनाला तापा, धूरी, मलेरकोटला, रामपुरा फूल जैन, बाघा पुराण, फरीदकोट, मोगा और फिरोजपुर के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हवा की गति 40-60 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
इन जगहों पर हल्की आंधी के आसार
जीरा निहाल सिंहवाला रायकोट, जगराओं, लुधियाना वेस्ट, सुनाम, संगरूर, समाना, पटियाला, नाभा राजपुरा, डेरा बस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, बठिंडा, गिद्दड़बाहा, रामपुरा फूल जैतू मुक्तसर, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खराड़, खमनों, लुधियाना पूर्वी, चमकौर साहिब, समराला, रूप नगर, बलाचौर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन के खडूर साहिब
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
रायकोट, जगराओं, लुधियाना पश्चिम, फल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, जालंधर व कपूरथला, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर, बाबा बकाला बटाला, भूलथ, दसुआ, मुकेरियां आदि हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हल्की आंधी (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने के आसार बने हुए हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू