Punjab News: विकास भवन में अधिकारियों की पहली बैठक में विभाग की योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विकास भवन एसएएस नगर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री का पदभार संभालने के मौके पर ऐलान किया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पंचायती ज़मीनों से कब्ज़े छुड़ाने की मुहिम को और तेज़ किया जाएगा।

नई ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि वह इस ज़िम्मेदारी को पूरी दृढ़ता से निभाएंगे। स. भुल्लर ने कहा कि विभाग द्वारा कब्ज़े वाले बड़े ज़मीनी चंकस (टुकड़ों) पर पहल के आधार पर ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: AAP नेता गिरफ्तार, समर्थकों ने घेरा पुलिस थाना, जमकर हंगामा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे बड़े ज़मीनी चंकस (टुकड़ों) को चिन्हित करके जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश की जाए। विभाग के अधिकारियों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री स. भुल्लर को अधिकारियों को अवगत करवाया कि दूसरे चरण के अधीन करीब 1349 एकड़ सरकारी ज़मीन का कब्ज़ा छुड़ाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 9030 एकड़ भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाया गया था, जिसका औसत बाज़ार मूल्य लगभग 2709 करोड़ रुपए बनता है। स. भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पंचायती ज़मीन को अवैध कब्ज़े से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कीमती सरकारी ज़मीन पर नियमों का उल्लंघन कर कब्ज़ा करने वाले रसूखदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि यह ज़मीन किसी की निजी मलकीयत नहीं। स. लालजीत सिंह भुल्लर ने जहां विभाग के विभिन्न विंगों के कार्यों और योजनाओं की जानकारी ली, वहीं उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अधिकारियों से सहयोग मांगा।

VIDEO- बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद करने धरने में बैठी नन्ही बच्ची, देखो क्या बोली

https://youtu.be/x8dlSjOLBIQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *