डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर। Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों (MLA) के नाम पर ठगी करने वाला शातिर व्यक्ति को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। उक्त ठग कई विधायकों के नाम पर ठगी करता आ रहा था। जिसकी जालंधर अमृतसर और मोहाली में लगातार शिकायतें आ रही थीं।
अभी हाल में ही उक्त ठग अमृतसर ईस्ट से विधायक और पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी की थी। इस ठग ने कुंवर के नाम पर दुकानदार को मोबाइल खरीदकर किसी को गिफ्ट करने की बात कही थी। आरोपी की पहचान मोहाली के रहने वाले भलिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
ठग भलिंदर वही व्यक्ति है जिसे बीते दिनों दसूहा पुलिस ने विधायक कर्मवीर घुम्मण का फर्जी PA बनकर ठगी करने के मामले में लड़की के साथ दिल्ली के एक होटल से पकड़ा था। इसी ठग ने कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर मोबाइल ठगा था।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से हुए कहा था कि किसी व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनकर एक मोबाइल की दुकानदार को फोन करके महंगा स्मार्ट फोन खरीदने की बात की। जब भुगतान करने का समय आया तो उसने कहा कि वह कुंवर विजय प्रताप सिंह के कार्यालय में है। किसी को उससे पैसे लेने भेज सकता है या फिर ऑनलाइन भुगतान कर दूंगा।
साथ ही फोन करने वाले ठग ने वह मोबाइल किसी को गिफ्ट करने के लिए कहा। दुकानदार ने ठगी की यह सारी घटना कुंवर विजय प्रताप सिंह को बताई। जिसके बाद कुंवर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।
विधायक का फर्जी पीए बना था
अमृतसर पुलिस जिस ठग भलिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई है वह दसूहा में अपने साथ नताशा पुत्री दीपक कुमार निवासी गुरु कर्म सिंह (गुरुसहाय) फिरोजपुर को लेकर घूमता था। दोनों अपने आप को दसूहा के विधायक कर्मवीर सिह घुम्मण का PA बताते थे और लोगों से ठगी करते थे। विधायक करमवीर ने इसकी शिकायत दसूहा पुलिस को दी थी।
पुलिस ने टेक्निकल तरीके से इसे पकड़ा था। इसका पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो यह बार-बार अपनी लोकेशन बदल लेता था। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से वह खाता लिया जिसमें यह ऑनलाइन पैसे डलवाता था। फिर खाते को भी सर्विलांस पर लगाया। इसके बाद इसे दिल्ली की होटल लीला से इसकी सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
भलिंदर पेशेवर ठग है। पूछताछ के दौरान उसने माना है कि उसके खिलाफ चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में भी एक ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भलिंदर जो कि BSC सेकेंड ईयर का छात्र रहा है, उसने पंजाब से बाहर कहां-कहां पर ठगी की है इसके बारे में भी पता लगाएंगे।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू