डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि फरीदकोट ज़िले में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए फंडस की कमी नहीं आने दी जाएगी और मानक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जल्द ही करोड़ों रुपये की फंडस ज़िला प्रशासन को जारी की जाएंगे। यह आश्वासन उन्होंने विधानसभा सचिवालय में ज़िले के विधायकों, स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और ज़िला स्वास्थ्य टीम के साथ बैठक के दौरान दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
स. संधवां ने कहा कि फरीदकोट के निवासियों को अत्याधुनिक मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज़िले में स्वास्थ्य संस्थाओं की खस्ताहाल ईमारतों के नवीनीकरण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जैतो के क्मयुनिटी स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को सब-डिवीजनल अस्पताल बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इससे कोटकपुरा के सब-डिवीजनल अस्पताल के साथ ज़िले में दो सब-डिवीजनल अस्पताल हो जाएंगे। इस संबंधी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि सीएचसी जैतो को सब-डिवीजनल अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ FIR दर्ज
स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को सिविल अस्पताल में हॉट लाइन बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। इसके इलावा उन्होंने अधिकारियों को ज़िले की स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारियों की आवश्यक संख्या को पूरा करने की बात भी कही।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग का पुनर्संरचना करने का फैसला किया है, जिससे सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मैडीकल, पैरामैडीकल और अन्य स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू