डेली संवाद, महारष्ट्र। Political News: इन दिनों महारष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है। दरअसल पूर्व विधायक और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) के एक बयान से महाराष्ट्र बीजेपी में हलचल मच गई है। पंकजा मुंडे ने अपने एक बयान में कहा कि वह भाजपा की है लेकिन बीजेपी उनकी पार्टी नहीं है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
दरअसल बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्हें उनके गढ़ परली में एनसीपी नेता और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे के हाथों मिली हार के बाद उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है। अगस्त 2022 में बीजेपी-शिंदे कैबिनेट के पहले विस्तार के बाद उन्होंने कहा था कि शायद वह कैबिनेट में जगह पाने के योग्य नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी गैस्ट हाउस में मॉडल का यौन उत्पीड़न, नेता के खिलाफ केस दर्ज
उसके इस बयान के सामने आने से बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपनी पार्टी में खुश नहीं है या फिर पार्टी उनके साथ बुरा व्यवहार कर रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एकनाथ खडसे ने उनके इस बयान को पीड़ादायक बताया है उन्होंने दावा किया है कि भाजपा पंकजा मुंडे के साथ बुरा व्यवहार कर रही है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने पंकजा को अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने भी पंकजा के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पंकजा के साथ जो भाजपा व्यवहार कर रही है वो गलत है और अगर पंकजा चाहे तो वो कांग्रेस में आ सकती हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू