डेली संवाद, नई दिल्ली। Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया आज ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी पेश करेगी। भारत पहला देश होगा जहां होंडा एलिवेट को पेश किया जाएगा। इसके अलावा, होंडा सिटी और होंडा अमेज के बाद नई होंडा एलिवेट कार मैन्युफैक्चरर का तीसरा वॉल्यूम पिलर होगा। ये कार मैन्युफैक्चरर के लिए एक मेक-या-ब्रेक प्रोडक्ट हो सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
हालांकि इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है। यहां हम आपको अपकमिंग हुंडई क्रेटा के फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल्स के बारे में बताएंगे। नई एलिवेट एसयूवी में LED हेडलैंप, DRLs और टेललैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी खासियतें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: सूफी सिंगर ज्योति नूरां के साथियों की जालंधर में गुंडागर्दी
संभावना है कि सेडान में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT ऑप्शन के साथ 1.5-लीटरVTEC DOHC पेट्रोल इंजन (121PS की मैक्सिमम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क) है। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने के मिल सकता जिसमें 1.5-लीटर Atkinson-साइकिल पेट्रोल इंजन से कनेक्टेड एक ऑटोमेटिक-चार्जिंग, दो-मोटर e-CVT सिस्टम शामिल है।