डेली संवाद, नई दिल्ली। iOS 17: Apple ने अपने वार्षिक इवेंट WWDC 2023 में अपने नए ऑपरिटंग सिस्टम iOS 17 को लॉन्च कर दिया है। iOS 17 को कई सारे बदलाव के साथ पेश किया गया है जिनमें जर्नल एप, नेमकार्ड शेयर, ऑटोकरेक्ट और स्टैंडबाय जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
एपल ने फिलहाल iOS 17 की झलक ही दिखाई है और बीटा वर्जन पेश किया है यानी सभी लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते, हालांकि यदि आप बीटा यूजर हैं या बीटा यूजर बनना चाहते हैं तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको iOS 17 और iPadOS 17 beta को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सूफी सिंगर ज्योति नूरां के साथियों की जालंधर में गुंडागर्दी
iOS 17 और iPadOS 17 beta डेवलपर प्री-व्यू कैसे डाउनलोड करें:-
- iOS 17 का पहला डेवलपर बीटा उपलब्ध हो गया है, लेकिन iOS 17 का पब्लिक बीटा जुलाई में रिलीज होगा।
- यदि आप पहले से एपल डेवलपर के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं तो 99 डॉलर यानी 8,175.77 रुपये की कीमत देकर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद बीटा डाउनलोड करने से पहले अपने आईपैड या आईफोन का पूरा बैकअप लें।
- अब आईपैड या आईफोन की सेटिंग में जाएं, फिर जेनरल में जाकर Software Update पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां Beta Updates का बटन दिखेगा।
- अब Developer Beta पर क्लिक करें और अपनी एपल आईडी से लॉगिन करें।
- अब आपको iOS 17 Developer Beta दिख जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें