डेली संवाद श्री मुक्तसर NIA Raid: साहिब पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि श्री मुक्तसर साहिब में NIA द्वारा Raid की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी सुबह 6 बजे से की जा रही है।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
बताया जा रहा है कि छापेमारी अबोहर बाईपास नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर की गई है। इसके साथ ही उससे पूछताछ भी की जा रही है।NIA द्वारा यह छापेमारी क्यों गई है अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है और न ही NIA द्वारा इस बात की कोई जानकारी सांझा की गई है।