डेली संवाद, कनाडा Punjab News: करीब 700 भारतीय छात्रों को कनाडा डिपोर्ट करने का मामला सामने आया है। भारत में जहां इस फैसले का विरोध हो रहा है, वहीं कनाडा में रह रहे भारतीय भी पीड़ित छात्रों के पक्ष में आ गए हैं। फैसले के खिलाफ यहां लगातार धरना चल रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग रात में भी धरने पर बैठे हैं और साथ ही लंगर का प्रयोग किया जा रहा है। मौजूदा समय में मिसिसॉगा शहर में किसान संघर्ष के दौरान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर जैसा माहौल बना हुआ है। बता दे कि करीब 700 छात्रों को फर्जी ऑफर लेटर के जरिए बाहर भेजा गया था।
The morcha to #StopTheDeportations of international students went into the 7th and 8th night this weekend, with hundreds showing up every evening to hear speeches, do ardaas and have langar together every evening.
JOIN THE 24 HR PROTEST:
6900 Airport Rd, Mississauga pic.twitter.com/S9tObkt0vA— Naujawan Support Network (@NSNPeel) June 5, 2023
ये भी पढ़ें: सूफी सिंगर ज्योति नूरां के साथियों की जालंधर में गुंडागर्दी
इस मामले के सामने आने के बाद इन छात्रों के खिलाफ डिपोर्ट करने की कार्यवाही चल रही है। कनाडाई सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) ने 700 से अधिक भारतीय छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी किया है, जिनके शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश फॉर्म फर्जी पाए गए थे। ये वीजा आवेदन 2018 से 2022 तक दाखिल किए गए थे।