डेली संवाद, चंडीगढ़। Avatar 2: फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) पिछले साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म नें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। साथ ही, अब हम ‘अवतार 2’ (Avatar 2) के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
बता दें कि, जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म आज यानी 7 जून को डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जिन लोगो ने यह फिल्म रिलीज के समय नहीं देखी उनके लिए फिल्म देखने का एक सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) जेम्स कैमरन की सबसे हालिया रिलीज है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब डिज़्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अवतार के फैंस भी यह खबर सुनकर बेहद एक्साइटेड हैं। ‘अवतार 2’ (Avatar 2) को जेम्स कैमरून (James Cameron), रिक जाफा (Rick Jaffa) और अमांडा सिल्वर (Amanda Silver) ने साथ मिलकर लिखा है। यह एक sci-fi फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म को इसके सीन्स और तकनीकी उपलब्धियों के लिए सराहा गया था।
VIDEO- कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा को AAP ने दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम, देखें वजह






