Punjab News: CM भगवंत मान ने सिद्धू को दिया करारा जवाब, कहा – आपके पिता दूसरी शादी कर बदलाव नहीं लाते तो आप दुनिया में नहीं आते

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की सियासत में शेर, बिल्ली, चूहा, हाथी, गीदड़, लोमड़ी और शेर की फिर से इंट्री हो गई है। ये इंट्री नेताओं की जुबानी जंग से शुरू हुई है। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान पर किए गए निजी हमले के बाद अब सीएम मान भी उसी तरह नवजोत सिद्धू और विरोधियों पर निजी हमला किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप

बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि मैं सिद्धू के कहे का जवाब उन्हीं के तरीके से दूंगा। सिद्धू ने कहा था-” मान बदलाव करने चले थे, घरवाली के बिना और क्या बदला है?” बदलाव यह हुआ है कि दूसरी पत्नी ले आए। इसके जवाब में CM भगवंत मान ने कहा- ” नवजोत सिंह सिद्धू को याद दिलाना चाहता हूं कि वे भी दूसरी पत्नी के बेटे हैं। यदि उनके पिता ये बदलाव नहीं लाते तो सिद्धू भी दुनिया में नहीं आते।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आ जाओ अगर आपको इसी पिच पर खेलना है तो इसी पिच पर खेलते हैं। सिद्धू और बाकी विरोधी नेता कह रहे हैं कि जो लोग गांव के सरपंच नहीं बन सकते वो विधानसभा में MLA बनकर आ गए। हमें लोगों ने चुनकर भेजा है, इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है.”।

Navjot Singh Sidhu – File Photo
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

CM भगवंत मान ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि जब किसी नदी के किनारे सभी जानवर एक साथ पानी पीने लगें तो समझ लेना चाहिए कि दूसरे किनारे पर शेर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ही शेर है, जो ऐसे नेताओं को आने ही नहीं दे रही। यही कारण है कि सभी इकट्‌ठे हो रहे हैं।

VIDEO- पंजाब के CM भगवंत मान का नवजोत सिद्धू को करारा जवाब, कहा- आपके पिता दूसरी शादी कर बदलाव नहीं लाते तो आप दुनिया में नहीं आते, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *