Punjab News: अब रिश्वतखोरों का बचना होगा मुश्किल! सीएम मान ने बदले जांच के नियम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: रिश्वत लेने वालों का पंजाब में टिकना मुश्किल होगा। पंजाब सरकार ने रिश्वतखोरी के मामलों में जांच के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब पुलिस अधिकारी रिश्वतखोरी के मामले में अपने विभाग के कर्मचारी से पूछताछ नहीं कर सकेंगे। इसी तरह अन्य विभागों के अधिकारी भी अपने कर्मचारियों की जांच नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

घूसखोरी के सभी मामलों की जांच विजिलेंस विभाग द्वारा की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए घूसखोरी के मामलों में जांच के नियमों में बदलाव किया है। रिश्वतखोरी के मामले में अब पुलिस अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारी से पूछताछ नहीं कर सकेंगे। पहले पंजाब पुलिस में डीएसपी रैंक के अधिकारी जांच कर सकते थे लेकिन अब स्टेट विजिलेंस रिश्वत मामले की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप

इसी तरह यह नियम अन्य विभागों पर भी लागू होगा। मान सरकार द्वारा घूसखोरी की जांच राज्य विजिलेंस को सौंपे जाने के संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहले ही पत्र जारी किया जा चुका है। इस फैसले के बाद पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है। भ्रष्ट अधिकारियों को अब सतर्कता का डर सताने लग पड़ा है।

VIDEO- कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा को AAP ने दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम, देखें वजह















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *