Punjab News: पंजाब को मैडीकल शिक्षा के गढ़ के तौर पर उभारने में मददगार साबित होगी यह प्रतिष्ठित संस्था- ए. वेणु प्रसाद

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ए.सी.एस) ए. वेणु प्रसाद ने आज अधिकारियों को हिदायत की कि एस.ए.एस. नगर में डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए।

वीरवार को अपने कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार बन रहा यह इंस्टीट्यूट राज्य को मैडीकल शिक्षा के गढ़ के तौर पर उभारेगा। उन्होंने कहा कि यह मानक संस्था एक तरफ विद्यार्थियों को मानक मैडीकल शिक्षा मुहैया करवाने में सहायक होगी, दूसरी तरफ विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय मैडीकल सुविधाएं मुहैया करवाएगी।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

वेनू प्रसाद ने कहा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ मैडीकल साइंसेज, फरीदकोट से मान्यता प्राप्त डॉ. बी. आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज में रेगुलर कक्षाएं जल्द शुरू होंगी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अत्याधुनिक इंस्टीट्यूट 28 एकड़ ज़मीन में बनेगा और यह आधुनिक सुविधाओं और प्रौद्यौगिकी के साथ लैस होगा।

उन्होंने कहा कि कॉलेज की जगह और नक्शे को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है और इस प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट का काम जल्द शुरू होगा। वेनू प्रसाद ने उम्मीद जताई कि नया मैडीकल कॉलेज ईलाज और डॉक्टरी टैस्टों की सुविधा को बड़े स्तर पर बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि इस कॉलेज में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए आएंगे, इसलिए कॉलेज के साथ उच्च दर्जे की सुविधाओं वाले हॉस्टल का निर्माण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप

उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि इच्छुक विद्यार्थियों को मैडीकल शिक्षा के लिए विदेश जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इन मैडीकल कालेजों में ही मानक शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। वेनू प्रसाद ने अधिकारियों को इस प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट के निर्माण के लिए काम में गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए कहा।

ए. वेनू प्रसाद ने कहा कि वह आगामी समय में इस प्रोजैक्ट के काम की निजी तौर पर निगरानी करेंगे ताकि इसका समय पर काम पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को ज़रूरी औपचारिकताएं जल्द से जल्द मुकम्मल करने के लिए कहा ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मैडीकल शिक्षा अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव वित्त ए. के सिन्हा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीलकंठ अवध, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव हिमांशु जैन और मुख्यमंत्री के संयुक्त विशेष प्रमुख सचिव संदीप गाड़ा और अन्य भी उपस्थित थे।

VIDEO- पंजाब के CM भगवंत मान का नवजोत सिद्धू को करारा जवाब















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *