डेली संवाद, चंडीगढ़। Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को शादी हो गई है उनकी शादी उनके बेंगलुरु स्थित घर में संपन्न हुई है। शादी समारोह की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है घर में सादा समारोह में परकला वांगमयी की शादी हुई, जिसमें परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप
शादी समरोह में राजनीतिक हस्तियां नहीं दिखीं। परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक बताया जा रहा है। वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
वित्त मंत्री की बेटी की शादी के साथ दामाद प्रतीक पर भी चर्चा हो रही है। प्रतीक दोषी ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक दोषी पीएम के सहयोगी है पीएम ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर है। प्रतीक 2014 से ही PMO में काम कर रहे है। 2019 में उन्हें जॉइंट सेक्रेट्री की रैंक दी गई और ऑफिसर स्पेशल ऑन ड्यूटी बनाया गया।