Punjab News: परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने उठाया बड़ा कदम

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इम्तिहानों के दौरान नकल के रुझान को जड़ से ख़त्म करने को यकीनी बनाने के मद्देनज़र पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड (पीएसबीटीइ और आईटी) द्वारा परीक्षाओं में नकल विरोधी सख़्त नीतियां अपनाई जा रही हैं।

तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के निर्देशों के मुताबिक पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड ने पॉलिटेक्निक और फार्मेसी कॉलेजों के सभी परीक्षा केन्द्रों को सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी आई. टी. आईज़ में तबदील करके परीक्षा में नकल को बिल्कुल ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप

अब परीक्षाओं को सीसीटीवी निगरानी अधीन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि बोर्ड ने सरकारी पॉलिटेक्निकों और सरकारी आई. टी. आईज़ में सी. सी. टी. वी. लगाने के लिए बड़ी रकम ख़र्च की है। विद्यार्थी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी 220 पॉलिटेक्निकों और फार्मेसी कॉलेजों की सरकारी संस्थाओं के साथ मैपिंग की गई है, जिससे किसी भी विद्यार्थी को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

स. बैंस ने बताया कि CCTV निगरान बोर्ड ने 26 सरकारी पॉलिटेक्निकों और 115 सरकारी आई. टी. आईज़ में CCTV लगाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए ख़र्च किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग और पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस के नए बने केन्द्रों में भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बोर्ड ने पहली बार सभी परीक्षा केन्द्रों में लगे CCTV कैमरों की निगरानी के लिए बोर्ड के दफ़्तर में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम में परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए अधिकारियों का रोस्टर भी तैयार किया गया है। इससे परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता आई है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य तकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड और तकनीकी शिक्षा बोर्ड पंजाब राज्य में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर काम कर रहा है और पॉलिटेक्निक फार्मेसी डिप्लोमा कोर्सों की परीक्षाओं को निष्पक्षता और पारदर्शिता से करवाने के उद्देश्यों की प्राप्ति कर रहा है।

मेहनती विद्यार्थियों का हो रहा नुकसान

पिछली परीक्षाएं जोकि इससे पहले प्राईवेट अदारों में ली जाती थीं, में विद्यार्थियों की तरफ से नकल/ गलत तरीके इस्तेमाल किए जाने की कई शिकायतें सामने आईं थीं, जिससे न सिर्फ़ होशियार और मेहनती विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा था, बल्कि तकनीकी शिक्षा प्रणाली की समूची प्रतिष्ठा पर भी धब्बा था। इसीलिए यह सुधार लागू किए गए हैं।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षा सुधारों को लागू करते हुए पहली बार उच्च शिक्षा संस्थाओं और पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में भी परीक्षा केंद्र बनाऐ हैं और परीक्षा केन्द्रों में तकनीकी शिक्षा, मैडीकल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निगरान के तौर पर तैनात किया है। इन परीक्षाओ के दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की फ्लायंग सकूऐड टीमें भेज कर परीक्षा केन्द्रों की औचक चैकिंग भी की जा रही है।

जिलों में परीक्षा केन्द्रों की चैकिंग करने की सौंपी ज़िम्मेदारी

इसके इलावा ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को भी अपने जिलों में परीक्षा केन्द्रों की चैकिंग करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री ने बताया कि ज़िलावार केन्द्रों की जांच करने के लिए प्रिंसिपलों की 14 फ्लायंग सकुऐड टीमों का गठन किया गया है। ज़िलावार केन्द्रों की जांच करने के लिए डीटीई/ बोर्ड की 13 टीमों का गठन किया गया है।

डिप्टी कमिशनर दफ़्तर के अधिकारियों को भी अपने-अपने जिलों में केन्द्रों की चैकिंग करने की अपील की गई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसके इलावा तकनीकी शिक्षा, मैडीकल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के 52 फेकल्टी मैंबर अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर निगरान के तौर पर तैनात किए हैं, उन्होंने कहा कि मेहनती विद्यार्थी सरकार के यत्नों की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी ऐसा जारी रहेगा।

VIDEO- पंजाब के CM भगवंत मान का नवजोत सिद्धू को करारा जवाब

CM Bhagwant Mann ने धो डाला | कहा- कोई दूसरी पत्नी का बेटा, तो किसी का दूसरा बाप | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *