Shubman Gill: शुभमन गिल ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया

Daily Samvad
2 Min Read
Cricketer Shubman Gill

डेली संवाद, नई दिल्ली। Shubman Gill: भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। भारतीय टीम दूसरे दिन भी बैकफुट पर रही। ओपनर रोहित शर्मा महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप

शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। शुभमन को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.इसके बाद उन्होंने मैच के बाद गिल के विकेट और टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बोलैंड ने बताया कि वे मैच से पहले नर्वस थे. उन्होंने कहा, ”मैं बहुत ही उत्साहित हूं। लेकिन मैच से पहले थोड़ा नर्वस था। वे (शुभमन गिल) बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें पहले आउट करके अच्छा लग रहा है। हम अभी अच्छी स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

दरअसल भारत की पहली पारी के दौरान गिल, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने पहुंचे। इस दौरान वे 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। गिल को बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल 7वें ओवर की चौथी गेंद को समझ नहीं सके और छोड़ दी। उन्होंने जैसे ही बल्ले को ऊपर उठाया, गेंद स्टम्प्स में पहुंच गई. इस तरह गिल आउट हुए।

VIDEO- पंजाब के CM भगवंत मान का नवजोत सिद्धू को करारा जवाब















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *