Jalandhar News: JETWA के चेयरमैन संजय कोछड़ ने निकाय मंत्री बलकार सिंह से चंडीगढ़ में की मुलाकात, विकास कामों में हुई चर्चा

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Jalandhar News: जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Jalandhar Electrical Traders Welfare Association) के चेयरमैन संजय कोछड़ ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संजय कोछड़ ने मंत्री को गुलदस्ता भेंटकरते हुए बधाई दी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

चेयरमैन संजय कोछड़ ने स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जालंधर शहर के विकास कामों समेत नगर निगम औऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कामों को लेकर चर्चा की। संजय कोछड़ ने स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह से बात करते हुए पंजाब की सबसे बड़ी बिजली मार्केट फगवाड़ा गेट मार्केट की दुकानदारों की समस्याओं से अवगत करवाया।

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जालंधर के विकास कामों में कोई कमी नहीं आने देंगे। साथ ही फगवाड़ा गेट मार्केट के दुकानदारों की हर समस्या का समधान करवाने की उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में आने वाले दिनों में तेजी से काम दिखते नजर आएंगे।

VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा

Punjab Cabinet Meeting | चिट फंड कंपनियों पर CM Bhagwant Mann ने कसा शिकंजा | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *