डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: एजेंटों द्वारा ठगे गए और कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे भारतीय छात्रों को निर्वासन से राहत मिल गई है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि ऐसे कुछ भारतीय छात्रों को कनाडा के अधिकारियों से ‘स्टे ऑर्डर’ मिला है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी छात्रों के साथ अच्छे व्यवहार की वकालत की है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
इनमें से अधिकांश छात्र 2017-2019 की अवधि के दौरान कनाडा गए थे। कुछ छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट मिल गया जबकि अन्य कनाडा में पढ़ रहे थे। वहीँ भारत इन छात्रों के पक्ष में इस मामले को कनाडा और नई दिल्ली में कनाडा के अधिकारियों के सामने उठा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
सूत्रों ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है कि जिन छात्रों पर स्वदेश वापसी की तलवार लटक रही है, उनकी कोई गलती नहीं है।वहीं अप्रवासी मंत्री सीन फ्रैजियर ने संकेत दिया है कि कनाडा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मुद्दे को हल करने की कोशिश कर रहा है।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






