डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: कड़क की गर्मी के बाद अगले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक 14 जून को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके अलावा 15 जून को प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
इसी तरह 13 जून को दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हरियाणा के जिलों को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव 15 जून तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि 15 जून तक मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से राज्य के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
दूसरी ओर, चक्रवात ‘बिपोर्जॉय’ के 15 जून को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची के बीच तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले छह घंटों के दौरान बिपोर्जॉय पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






