डेली संवाद, नई दिल्ली। Urja Global share price: जनवरी 2022 में ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के स्टॉक ने 33 रुपये के स्तर को छूआ था। इसके बाद 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद अब 10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 9 जून को ऊर्जा ग्लोबल के शेयर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
दरअसल इस कंपनी ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया। इस समझौते का उद्देश्य टेस्ला के लिए बैटरियों का निर्माण और आपूर्ति करना है। खास बात है कि ऊर्जा ग्लोबल के शेयरों में जहां 1 दिन में 20 फीसदी की तेजी आई है तो 5 दिनों में यह स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
ऊर्जा ग्लोबल नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास और संचालन का काम करती है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार किया है।
इसके अलावा ऊर्जा ग्लोबल सौर प्रॉडक्ट्स और लेड-एसिड बैटरी का व्यापार भी करती है। अब ऊर्जा ग्लोबल विशेष रूप से ई-2 व्हीलर बैटरी के लिए अपनी ईवी बैटरी सेवा जरूरतों को बढ़ावा देने के लिए “टेस्ला सर्विस सेंटर” का लाभ उठाएगी।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा








